Tuesday 16 February 2016

जी०एल० बजाज के ‘संकल्प-2016’ वार्षिक महोत्सव का यादगार समापन


दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2016 को जी0एल0 बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च संस्थान में दो दिवसीय ‘संकल्प 2016’ का आज समापन हुआ । इस वार्षिकोत्सव के मुख़्य प्रायोजक स्टेलर इंन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी प्रा0 लि0 और सह प्रायोजक रेलेक्शो थे । आज कई बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसके जी. एल. बजाज संस्थान अधिकतर प्रतियोगिता में अव्वल रहा । इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के प्रतिभागी संस्थानों से आये अनेको प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रो के मैनेजमेंट एवं तकनीकी संस्थानों से आये अनेको प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया । इस अवसर पर उपस्थित हजारो की संख्या में जनसमूह ने काफी रोमांचित होकर तालियों की गरगराहट के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।

जी एल बजाज इंस्टिट्यूट के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि संस्थान हमेशा से ही छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहा है । संकल्प 2016 के माध्यम से संस्थान ने न सिर्फ बौद्धिक अपितु मानसिक व शारीरिक विकास और सहभागिता की चेतना को एक साथ बढ़ावा देने का प्रयास किया है । ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन से जी एल बजाज संस्थान की लोकप्रियता को भी बढ़ावा मिला है ।

संस्थान के महानिर्देशक प्रोफेसर शेखर घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ का सर्वागीण विकास करना एवं उनकी मानसिक असहजता को दूर करना, साथ ही उनके बीच मैत्रिता को बढ़ावा देना है । उन्होंने कहा की जी एल बजाज संस्थान छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ उनके सम्पूर्ण व्यवितत्व विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है ।

प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता की उपविजेता जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्र अभिषेक रंजन एवं प्रतमेश सिंह ने रहे । वही टेबल टेनिस की युगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईएमएस नॉएडा के छात्र गौरव कुमार एवं अभिषेक ने हासिल किया, वही द्वितीये स्थान पर जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्र आकाश जैन व अभिषेक रंजन रहे । फेस पेंटिंग में जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्रा तंजीन फातिमा एवं अंशिका मिश्रा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीये स्थान हासिल किया, वही एनआईआईटी के दीप गांगुली तृतीये स्थान पर रहे । नावेलिटी प्रतियोगिता में जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की भास्कर त्रिपाठी, व कुमारन आदित्यनं ने बाजी मारी, द्वितीये स्थान पर आईटीएस स्थान के छात्र प्रशांत बरनवाल एवं रविकांत रावल रहे । बिज़नेस प्लान के विजेता जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्र भास्कर त्रिपाठी व कनिस्का सिंह सामूहिक रूप से विजेता रहे, आईटीएस के छात्र प्रशांत बरनवाल एवं रविकांत रावल दूसरे स्थान पर रहे । कैरम की प्रतियोगिता में जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्र अलमास अहमद एवं विवेक आर्यन क्रमशः प्रथम एवं द्वितीये स्थान पर रहे । चैस में आईआईएमटी के छात्र गिरीश चन्द्र एवं विवेक रंजन ने बाजी मारी । आई गौज में जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्र अलमिश वाजिद व अनवर अहमद खान प्रथम स्थान एवं द्वितीये स्थान पर शिखर महरोत्रा रहे, वही प्रतियोगिता के तृतीये स्थान जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्र विनी शुक्ल एवं मोहित सिंघानिया को मिला । टी-शर्ट पेंटिंग में जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्रा रिचा कृष्णा अव्वल रही, द्वितीय स्थान गलगोटिया यूनिवर्सिटी की छात्रा मोहिनी सिंह ने प्राप्त किया, एवं तीसरे स्थान पर जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्रा काजल श्रीवास्तव रही । सिरेब्रल ग्रिल की सामूहिक विजेता एवं आईटीइस संस्थान ग़ाज़ियाबाद के छात्र क्रमशः श्री सौरभ सिंह एवं उदित कुमार रहे, एवं आकांक्षा सक्सेना व आदित्य सिंह रहे, वही तीसरा स्थान जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्र अभिलाष त्यागी एवं अनुभव शर्मा को प्राप्त हुआ । मेहंदी का प्रथम स्थान जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्रा तंजीन को मिला, दूसरा स्थान जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च एमबीए की छात्रा नेहा एवं तीसरा स्थान जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्रा अंशिका मिश्रा को मिला । टकमाइंट प्रतियोगता के विजेता और उपविजेता आईटीएस ग़ाज़ियाबाद के छात्र नमन भटनागर और शेरसिंह चौहान एवं तृतीये स्थान जी0 एल0 बजाज के छात्र आकाश जैन को मिला । क्रिएटिव शूटआउट प्रतियोगति में जी0 एल0 बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च संस्थान के अंतिम रंजन, राजीव रंजन, सुभम पारीक एवं कार्तिक अस्थाना को प्रथम स्थान, आईटीएस संस्थान के नमन भटनागर व आदित्य को द्वितीये एवं केसीसी-आईटीएम के सागर प्रीथी-कुमार अंकित, सोनम उपाध्याय एवं सुमित कुमार को तृतीये स्थान प्राप्त हुआ ।
एकल गायन प्रतियोगिता में आईआईएलएम के साजिब घर विजेता रहे, जीइनआईओटी के दीपक कुमार द्वितीये स्थान पर रहे एवं तृतीये स्थान बीबीडीआईटी हर्षिल पटेल ने हासिल किया युगल गायन प्रतियोगिता में बीबीडीआईटी हर्षिल पटेल और निशी पालीवाल अव्वल रहे एवं द्वितीये स्थान पर रामीश संस्थान ग्रेटर नॉएडा के हनी सिंह एवं विनी चौधरी रही ।

प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । संस्थान के महानिर्देशक ने सभी प्रायोजकों उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने उपस्थित जनसमूह को उनकी भागीदारिता के लिए धन्यवाद दिया ।

जारीकर्ता- जी एल बजाज इंस्टिट्यूट, ग्रेटर नॉएडा

No comments:

Post a Comment